बारामूला, 07 मई। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पाकिस्तान में रहने वाले सात आतंकियों की मंगलवार को संपत्तियां कुर्क कीं हैं। बारामूला की अतिरिक्त सत्र न्यायालय ने आतंकियों की संपत्ति की कुर्की आदेश दिया था, इसके बाद पुलिस ने पाकिस्तान स्थित आतंकियों की भारतीय संपत्तियों को कुर्क कर लिया।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि अतिरिक्त सत्र न्यायालय बारामूला से पारित कुर्की आदेश पर पाकिस्तान स्थित आतंकी संचालकों की लाखों रुपये मूल्य की संपत्तियां (13 कनाल) कुर्क की गईं। पुलिस ने कहा कि यह कार्रवाई 88 सीआरपीसी की धाराओं के तहत की गई है। यह कार्यवाही पुलिस स्टेशन क्रेरी में विभिन्न एक्ट के तहत दर्ज मामले से जुड़ी हुई है।
पुलिस की जांच और पूछताछ के दौरान पाकिस्तान में बैठकर आतंक का संचालन करने वालों की पहचान शेखपोरा निवासी शब्बीर अहमद सोफी, वारिपोरा पायीन निवासी गुलाम नबी अलई, वारपोरा बाला निवासी गुलाम नबी शेख, शरीफ उद दीन चोपन, रेशीपोरा औथूरा के गुल्ला शेख, सलूसा के मोहम्मद रफीक खान और फ्रास्थर तिलगाम के अब्दुल हमीद पार्रे के रूप में हुई है।