मेक्सिको सिटी, 05 अक्टूबर। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सरकार बढ़जी घुसपैठ को रोकने के लिए दक्षिणी टेक्सास में सीमा पर दीवार के एक नये हिस्से का निर्माण करेगी।
बीबीसी की एक रिपोर्ट में बताया गया कि यह हिस्सा लगभग 32 किमी का होगा और इसका निर्माण मेक्सिको के साथ सटी सीमा पर स्टार काउंटी में किया जाएगा। यह वही हिस्सा है, जहां से बड़ी संख्या में अप्रवासी घुसते हैं।
सीमा पर दीवार बनाना राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रम्प की एक महत्वपूर्ण नीति थी और डेमोक्रेट्स ने इसका कड़ा विरोध किया था। बाइडेन ने 2020 में वादा किया कि यदि वह राष्ट्रपति चुने गए तो वह एक फुट भी और दीवार नहीं बनाएंगे, लेकिन अवैध सीमा पार करने वालों की बढ़ती संख्या ने इस मुद्दे को राष्ट्रपति को दोबारा सोचने का मजबूर कर दिया।
सरकारी आंकड़ों से पता चलता है कि इस साल दो लाख 45 हजार से अधिक लोग सीमा पार से आये और इस मामले में सितंबर महीना में रिकॉर्ड अप्रवासियों की सीमा पर से आयी हैं। कई अमेरिकी शहरों का कहना है कि सीमा पर से इस तरह की घुसपैठ से वे दबाव महसूस कर रहे हैं।