कोलकाता, 6 फरवरी । भारतीय सेना के आमंत्रण पर रॉयल भूटान आर्मी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) लेफ्टिनेंट जनरल बातू छेरिंग कोलकाता पहुंचे। अपने दौरे के तहत उन्होंने विजय दुर्ग में आयोजित एक कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित की।
भारतीय सेना के चीफ ऑफ स्टाफ आरके श्रीकांत और जीओसी हेडक्वार्टर ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर ईस्टर्न कमांड के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के माध्यम से भारत और भूटान के बीच सैन्य संबंधों की मजबूती और आपसी सहयोग का संदेश दिया गया है।
लेफ्टिनेंट जनरल बातू छेरिंग की यह यात्रा दोनों देशों के सैन्य कूटनीतिक संबंधों को और सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।