-सात कक्षाकक्ष, शौचालय व लिफ्ट का होगा निर्माण
-साधारण सभा ने लिया सामाजिक विकास के कार्यों का संकल्प\
उदयपुर, 6 अक्टूबर। उदयपुर चित्रकूट नगर भुवाणा स्थित महेश सेवा संस्थान भवन के प्रथम तल पर कक्षाकक्षों व अन्य निर्माण के लिए रविवार को शुभ मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से भूमि पूजन किया गया।
संस्थान के अध्यक्ष राजेश राठी ने बताया कि भूमि पूजन अतिथिगण समाजसेवी कौशल्या गट्टानी, बालकृष्ण जागेटिया सपत्नीक, जगदीश तोषनीवाल, रामनारायण समदानी एवं वीरेंद्र प्रकाश राठी ने किया। प्रथम तल पर सात कक्षा कक्ष, छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय तथा लिफ्ट का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संस्थान के अंतर्गत महेश पब्लिक स्कूल संचालित होता है। संस्थान का उद्देश्य उच्चतर कक्षाओं का संचालन और छात्र-छात्राओं को बेहतर बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना है। इसी के तहत यह विस्तार किया जा रहा है।
उपाध्यक्ष जीतेन्द्र ईनाणी ने बताया कि भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद संस्थान की साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में संस्थापक सदस्य बसंती लाल मूंदड़ा, बसंत काबरा, जानकी लाल मूंदड़ा एवं राधा कृष्ण गट्टानी का उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया गया। सचिव ललित प्रसाद माहेश्वरी ने प्रतिवेदन तथा कोषाध्यक्ष हितेष भदादा ने वर्ष 2023-24 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया, जिसे सभी ने करतल ध्वनि से अनुमोदित किया। अंत में सभी सदस्यों ने सामाजिक व शैक्षणिक विकास के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ने का संकल्प लिया।
सादर प्रकाशनार्थ