जयपुर 25 अक्टूबर। राजस्थान में भरतपुर जिले के बयाना सदर थाना इलाके के अड्डा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के झगड़े में ट्रैक्टर से कुचलकर एक व्यक्ति की हत्या कर देने का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस झगड़े में ट्रैक्टर से कुचल कर निरपत गुर्जर (30) की बुधवार सुबह हत्या कर दी गई। सदर थाना बयाना तथा पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। सदर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।
इस घटना के बाद पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक को स्थिति पर कड़ी नजर रखने के दिये निर्देश दिए हैं। उन्होंने हत्या के आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि गांव के बहादुर और अतर सिंह के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।