प्रयागराज, 21 जनवरी। भारत सेवाश्रम संघ और गंगा मिशन के संयुक्त तत्वावधान में महाकुंभ 2025 के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष शिविर लगाया गया है। यह शिविर रामानंद मार्ग, सेक्टर-5 में स्थित है और 8 जनवरी से संचालित हो रहा है। इसमें श्रद्धालुओं के लिए भोजन, ठहरने और आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सा सेवा की व्यवस्था की गई है।
शिविर की आवास क्षमता 1000 से 1500 श्रद्धालुओं तक है और अब तक सैकड़ों श्रद्धालु इस शिविर में चिकित्सा सेवा का लाभ उठा चुके हैं। गंगा मिशन के प्रतिनिधि अनूप चौधरी ने बताया कि शिविर में चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ सहित 50 से अधिक कार्यकर्ता सेवाएं दे रहे हैं।
सोमवार 20 जनवरी को 353 श्रद्धालुओं ने स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाया। करीब 2 हजार से अधिक ने ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर का लाभ लिया। इनके अतिरिक्त 2 हजार से अधिक लोगों को खिचड़ी भी बांटी गई।
महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करने के लिए यह शिविर 26 फरवरी, महाकुंभ के समापन तक जारी रहेगा। इसमें न केवल रहने और खाने की उत्तम व्यवस्था की गई है, बल्कि किसी भी आकस्मिक स्वास्थ्य समस्या के समाधान के लिए चिकित्सा सेवाएं भी 24 घंटे उपलब्ध हैं।
गंगा मिशन और भारत सेवा आश्रम संघ के इस प्रयास को श्रद्धालुओं से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। इस शिविर का उद्देश्य न केवल धर्मप्रेमी जनता को सुविधाजनक सेवाएं उपलब्ध कराना है, बल्कि महाकुंभ जैसे विशाल आयोजन में सेवा और समर्पण की भावना को बल देना भी है।