
मुख्यमंत्री माझी ने जताई चिंता, रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए
भुवनेश्वर, 30 मार्च। ओडिशा के कटक जिले के निरगुंडी पैसेंजर हाल्ट (पीएच) के पास रविवार को बेंगलुरु-कामाख्या एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस एक्सप्रेस ट्रेन के 11 एसी कोच पटरी से नीचे उतर गए। इसमें कुछ यात्री घायल हो गए। दुर्घटना में घायल कुछ लोगों को कटक स्थित एससीबी मेडिकल कालेज व अस्पताल पहुंचाया गया है। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बेंगलुरु-कामाख्या एक्सप्रेस दुर्घटना पर चिंता जताते हुए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पूर्वी तटीय रेलवे ने जानकारी और सहायता के लिए कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
पूर्वी तटीय रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) अशोक कुमार मिश्रा ने इस घटना की पुष्टि की और बताया कि वरिष्ठ अधिकारी, जिनमें पूर्वी तटीय रेलवे के महाप्रबंधक और खुर्दा डिवीजन के डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) शामिल हैं, साथ ही आपातकालीन टीमें मौके पर पहुंच गईं। राहत कार्य में सहायता के लिए खुर्दा से एक राहत ट्रेन भी भेजी गई है।
उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता फंसे हुए यात्रियों को सुरक्षित रूप से उनके गंतव्य तक पहुंचाना है। घायल यात्रियों को इलाज के लिए कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भेजा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि दुर्घटना के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है और इस पर जांच चल रही है। बहाली कार्य जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि कटक के एससीबी मेडिकल कालेज से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इस हादसे में एक यात्री की मौत हुई है और 7 यात्री घायल हुए हैं। लेकिन आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
पूर्वी तटीय रेलवे ने जानकारी और सहायता के लिए कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:-
• भुवनेश्वर: 8114382371, 8455885999
• कटक: 7205149591, 8991124238
• भद्रक: 9437443469
• पलासा: 9237105480
• जाजपुर-केonjहर रोड: 9124639558
रेलवे ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, स्थानीय दमकल स्टेशनों और पुलिस अधिकारियों को भी राहत और बचाव कार्यों में सहायता के लिए सूचित किया है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि यात्रियों के परिवहन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है और सामान्य ट्रेन सेवाओं को जल्द ही बहाल कर दिया जाएगा। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने रविवार को कटक जिले के निरगुंडी स्टेशन के पास बेंगलुरु-कामाख्या एक्सप्रेस दुर्घटना पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है। अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर मुख्यमंत्री माझी ने लिखा, “निरगुंडी स्टेशन के पास कामाख्या एक्सप्रेस के पटरी से उतरने को लेकर चिंतित हूं। यह जानकर राहत मिली कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। संबंधित अधिकारी मौके पर हैं और जल्द ही सामान्य स्थिति बहाल करने का प्रयास कर रहे हैं। सहायता के लिए हेल्पलाइन सक्रिय की गई है।” मुख्यमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि प्रभावित यात्रियों की सुरक्षा और मदद के लिए त्वरित कार्रवाई की जा रही है।