bangal

कोलकाता, 01 दिसंबर । दिसंबर शुरू हो गया है, लेकिन दक्षिण बंगाल में अब तक ठीक तरह की ठंड महसूस नहीं हो रही है। इसकी बड़ी वजह है बंगाल की खाड़ी के ऊपर जमा भारी जलवाष्प, जो ठंडी हवा को इस तरफ आने नहीं दे रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि दिसंबर का पहला सप्ताह बीतने तक इस जलवाष्प के हटने के आसार कम हैं। इसलिए अभी कम से कम एक सप्ताह तक कड़ाके की ठंड की उम्मीद नहीं है।

मौसम विभाग ने बताया है कि इस सप्ताह के अंत तक तापमान के गिरने के आसार हैं, जिसके बाद अगले हफ्ते से कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।

मौसम वैज्ञानिक रवीन्द्र गोयनका ने कहा कि अभी कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल में ‘हल्की ठंड’ पड़ रही है। यानी रात का तापमान सामान्य या सामान्य से थोड़ा ज़्यादा है, लेकिन दिन का तापमान थोड़ा कम है। बंगाल की खाड़ी में मौसम शांत होने के बाद ही रात का तापमान गिरना शुरू होगा। उनके मुताबिक इसके लिए दिसंबर के दूसरे हफ़्ते तक इंतजार करना होगा।

मौसम विभाग ने बताया है कि सोमवार को कोलकाता का न्यूनतम तापमान करीब 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री के करीब बना हुआ है।