कोलकाता, 11 जुलाई । पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी के एक हालिया बयान ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। उन्होंने बांग्ला भाषी पर्यटकों से अपील की है कि वे कश्मीर न जाएं और “मुस्लिम बहुल इलाकों” से दूरी बनाए रखें। यह बयान ऐसे समय पर आया है जब राज्य की मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कोलकाता से बंगाल के भी पर्यटकों को आमंत्रित किया हैं।

शुक्रवार को शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि किसी भी बांग्ला भाषी व्यक्ति को कश्मीर नहीं जाना चाहिए। जहां मुस्लिम जनसंख्या अधिक हो, ऐसे इलाकों से बचना चाहिए। मैं एक विधायक नहीं, बल्कि एक जागरूक नागरिक के नाते कह रहा हूं —कश्मीर की जगह जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड या ओडिशा जाएं। पहले जीवन सुरक्षित रखें, बच्चों की जान बचाएं। मुस्लिम बहुल इलाकों में न जाएं।

उन्होंने कहा कि हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में बंगाल के वितान अधिकारी और समीर गुप्ता की मौत हुई थी। मैंने एयरपोर्ट पर उनके परिजनों की आंखों में आंसू देखे हैं। इसलिए सभी से अपील कर रहा हूं कि मुस्लिम बहुल इलाकों में न जाएं।