कोलकाता, 7 दिसंबर। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत पूरे राज्य में अजीबोगरीब तरीके से मौसम बदल रहा है। बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात मिचौंग के प्रभाव से राज्य के तटीय जिलों राजधानी कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना तथा पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर में पिछले छह दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बावजूद इसके तापमान में गिरावट के बजाय बढ़ोतरी हो रही है जिसके कारण मौसम जनित बीमारियां बढ़ने लगी हैं।

 

मौसम विभाग की ओर से बुधवार को जारी बयान में बताया गया है की राजधानी कोलकाता में पिछले 24 घंटे के दौरान 1.4 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। आज भी सारा दिन रुक रुक कर बारिश होती रहेगी। खासतौर पर कोलकाता, हुगली, हावड़ा, तथा उत्तर और दक्षिण 24 परगना के साथ ही पूर्व बर्धमान में लगातार बारिश सुबह से ही शुरू हो गई है। इसके बावजूद न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिमपोंग में हालांकि मौसम सर्द बना हुआ है।