
कोलकाता, 23 मई । भारतीय टीम के पूर्व अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋद्धिमान साहा को बंगाल प्रो टी20 लीग के दूसरे सीजन के लिए सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स का मेंटर नियुक्त किया गया है। यह लीग जून 2025 में आयोजित होगी।
ऋद्धिमान साहा ने भारत के लिए 40 टेस्ट, नौ एकदिवसीय और 255 टी20 मुकाबलों में हिस्सा लिया है। अब वह सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स की पुरुष और महिला दोनों टीमों को रणनीतिक मार्गदर्शन देंगे। इसके साथ ही वे फ्रेंचाइज़ी के साझेदार सर्वोटेक स्पोर्ट्स को प्रतिभा विकास के मुद्दों पर सलाह देंगे।
स्ट्राइकर्स टीम की प्रेस विज्ञप्ति में साहा ने कहा कि मैं सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स से बतौर मेंटर जुड़कर बेहद उत्साहित हूं। मुझे विश्वास है कि मेरे अनुभव से युवा खिलाड़ी लाभ उठाएंगे और बड़े मंच पर अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकेंगे।
सर्वोटेक स्पोर्ट्स के निदेशक ऋषभ भाटिया ने कहा कि साहा का तकनीकी ज्ञान और नेतृत्व हमारे लिए अमूल्य है। उनकी मेहनत और मैदान पर समर्पण हमारी टीम की सोच से पूरी तरह मेल खाता है। हम उनका स्वागत करते हैं।
इस महीने की शुरुआत में आयोजित महिला खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स ने एक मजबूत महिला टीम का चयन किया। मुंबई इंडियंस की ओर से विमेंस प्रीमियर लीग में खेल चुकीं भारतीय खिलाड़ी प्रियांका बाला को महिला टीम की मार्की खिलाड़ी के रूप में बरकरार रखा गया है।
बंगाल प्रो टी20 लीग के दूसरे संस्करण में कुल 188 खिलाड़ियों में से 128 का चयन किया गया, जिसमें स्ट्राइकर्स की महिला टीम काफी संतुलित मानी जा रही है।
सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स उत्तर बंगाल के जिलों—दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, अलीपुरद्वार और कालिमपोंग—का प्रतिनिधित्व करती है। पहले सीजन में मजबूत नींव रखने वाली यह फ्रेंचाइज़ी अब दूसरे संस्करण में खिताबी जीत की ओर कदम बढ़ाना चाहती है।
महिला टीम में शामिल हैं- प्रियंका बाला, स्नेहा गुप्ता, तिथि दास, झुम्पा रॉय, रत्ना बर्मन, अनन्या हालदार, मौली मंडल, अनिंदिता नाथ, स्वास्तिका कुंडू, पूजा अधिकारी, सुमना मंडल, सुप्रिता सरकार, स्निग्धा बाग, नफीसा यास्मिन, ऋतु गायेन, सौमी रॉय।