मालदह, 29 दिसंबर। बंगाल को एक और नई ट्रेन मिल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तर प्रदेश के अयोध्या से एक साथ दो अमृत भारत और छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का उद्घाटन करेंगे। एक अमृत भारत ट्रेन दरभंगा से अयोध्या होते हुए आनंद विहार तक चलेगी। और दूसरी मालदा टाउन स्टेशन से बेंगलुरु के सर एम विश्वेश्वर टर्मिनल तक चलेगी।

माना जा रहा है कि उत्तर बंगाल को विशेष महत्व देने के लिए इस ट्रेन को हावड़ा या सियालदह की जगह मालदह से शुरू किया गया है। उत्तर बंगाल के कई लोग मालदा टाउन से ट्रेन पकड़ते हैं।

ये दोनों ट्रेनें देश की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस हैं। रेलवे के मुताबिक इन ट्रेनों ट्रेन में एक खास तकनीक है जिसे सेमी-कपलर तकनीक कहा जाता है। ट्रेन की अधिकतम गति 130 किमी प्रति घंटा है। इन ट्रेनों में यात्रियों को कोई झटका महसूस नहीं होगा। इस ट्रेन में ट्रेन के दोनों तरफ दो इंजन लगाए जाएंगे।