
कोलकाता, 3 अगस्त । मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के कई जिलों में अगले कुछ दिनों के लिए भारी बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं को लेकर चेतावनी जारी की है। बिहार और उत्तर बंगाल के ऊपर सक्रिय चक्रवातीय परिसंचरण और मानसून ट्रफ लाइन के प्रभाव से राज्य में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है।
अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार , उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार जिलों में अगले 48 घंटों के भीतर अति भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। इसके साथ ही दार्जिलिंग, कालिम्पोंग और कूचबिहार जिलों में भी भारी से अति भारी बारिश की आशंका जताई गई है। उत्तर दिनाजपुर जिले में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी है। पहाड़ी क्षेत्रों में भारी वर्षा के कारण भूस्खलन की संभावनाएं बनी हुई हैं, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण बंगाल के बीरभूम, मुर्शिदाबाद, नदिया, पुरुलिया, पूर्व एवं पश्चिम बर्दवान, उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। रविवार से मंगलवार के बीच वर्षा की तीव्रता में कुछ कमी आने की संभावना है, लेकिन तापमान और आर्द्रता में वृद्धि के कारण लोगों को असुविधा हो सकती है।
कोलकाता में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के आसार हैं। शहर में हल्की से मध्यम बारिश के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों में नदी जलस्तर में वृद्धि दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग ने प्रशासन को नदियों के किनारे बसे क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने को कहा है।