कोलकाता, 21 अगस्त । राज्य क्रीड़ा विभाग ने स्वामी विवेकानंद की 133वीं शिकागो भाषण वर्षगांठ पर एक विशेष फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित करने की घोषणा की है। गुरुवार को पत्रकार वार्ता में क्रीड़ामंत्री अरूप विश्वास ने बताया कि इस प्रतियोगिता का नाम स्वामी विवेकानंद कप जिला क्लब फुटबॉल चैंपियनशिप रखा गया है।

उन्होंने कहा कि युवा कल्याण और क्रीड़ा विभाग, इंडियन फुटबॉल संघ के सहयोग से इस चैंपियनशिप का आयोजन करेगा। यह प्रतियोगिता आगामी 11 सितंबर से प्रारंभ होगी, जो वह ऐतिहासिक दिन है जब वर्ष 1893 में शिकागो विश्व धर्म महासम्मेलन में स्वामी विवेकानंद ने अपना प्रसिद्ध भाषण दिया था। संयोगवश उसी वर्ष इंडियन फुटबॉल संघ की भी स्थापना हुई थी।

क्रीड़ामंत्री ने बताया कि प्रतियोगिता में 23 जिले हिस्सा लेंगे। प्रत्येक जिले से 8 क्लब शामिल होंगे और प्रारंभिक दौर जिलोवार आयोजित किया जाएगा। यह टूर्नामेंट अंतर-जिला स्तर पर खेला जाएगा और इसका उद्घाटन स्वामी विवेकानंद द्वारा स्थापित बेलूड़ मठ के मैदान में किया जाएगा।

अरूप विश्वास ने कहा, यह आयोजन स्वामीजी को नमन करने और युवाओं के बीच खेल भावना तथा उनके आदर्शों को फैलाने का प्रयास है।—–