कोलकाता, 2 अगस्त । पश्चिम बंगाल सरकार ने एक बार फिर बड़े पैमानों पर नौकरशाहों में फेर बदल किया है। राज्य सरकार की ओर से गुरुवार देर रात जारी एक अधिसूचना में बताया गया है कि आईएएस अधिकारी सुभ्रता गुप्ता को विज्ञान और प्रौद्योगिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है।
गुप्ता ने हृदयेश मोहन की जगह ली है, जिन्हें जन शिक्षा विस्तार और पुस्तकालय सेवा विभाग में स्थानांतरित कर दिया गया है।
खलील अहमद को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और बागवानी विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है, जो पहले गुप्ता के पास था।
आवास विभाग के प्रमुख सचिव और युवा सेवाएं एवं खेल विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभालने वाले राजेश सिन्हा को कोलकाता मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (केएमडीए) का सीईओ बनाया गया है।
गोडाला किरण कुमार को उपभोक्ता मामले विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है।
भूमि और भूमि सुधार एवं शरणार्थी राहत और पुनर्वास विभाग की सचिव रश्मि कमल को पश्चिमांचल उन्नयन मामलों के विभाग में स्थानांतरित किया गया है।