कोलकाता, 14 जून । पश्चिम बंगाल सरकार हर साल आयोजित होने वाले बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट  का आयोजन इस साल सितंबर अक्टूबर महीने में कर सकती है। उससे पूर्व राज्य में हो रहे निवेश और उद्योगों को प्रदर्शित करने के लिए एक प्रदर्शनी भी आयोजित कर सकती है।

वित्त विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि “शोकेस बंगाल” शीर्षक वाली यह प्रदर्शनी 20 सितंबर से छह अक्टूबर तक कोलकाता के पास न्यू टाउन इलाके में विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में निर्णय लिया जा चुका है। अधिकारी ने कहा, “प्रदर्शनी में राज्य के उद्योगों और उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा।”

उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी से बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के अगले संस्करण के तारीखों की घोषणा होने की संभावना है।

राज्य ने पिछले साल नवंबर में बीजीबीएस 2023 के सातवें संस्करण का आयोजन किया था, जिसमें कई देशों के की कॉरपोरेट हस्तियों और उद्यमियों ने भाग लिया था। उल्लेखनीय है कि इस आयोजन के पीछे राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य बंगाल के लिए अधिक से अधिक वैश्विक निवेश हासिल करना और राज्य में उद्योग के लिए अनुकूल माहौल को प्रचारित करना है।