![](https://onkarsamachar.com/wp-content/uploads/2024/09/सचिवालय-बुलाया.jpg)
कोलकाता, 11 सितंबर। आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला चिकित्सक की दुष्कर्म एवं हत्या के विरोध में धरना दे रहे जूनियर डॉक्टरों को बुधवार शाम 06 बजे पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य सचिवालय में बातचीत के लिए आमंत्रित किया है।
इससे पहले डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक ई-मेल भेजकर इस मामले पर चर्चा के लिए समय मांगा था। इसके जवाब में सरकार ने डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। इस मेल में मुख्य सचिव मनोज पंत ने कहा कि हम आपके 12-15 सहयोगियों के प्रतिनिधिमंडल को शाम 06 बजे नवान्न में चर्चा के लिए आमंत्रित करते हैं। कृपया अपने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों की सूची ई-मेल के माध्यम से भेजें। हम आपकी सकारात्मक प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा कर रहे हैं और आशा करते हैं कि यह संवाद सार्थक रहेगा। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी या नहीं।
जूनियर डॉक्टर सोमवार दोपहर से स्वास्थ्य भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल, राज्य के स्वास्थ्य सचिव, स्वास्थ्य शिक्षा निदेशक और स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक को उनके पद से हटाया जाए। इसके अलावा उन्होंने राज्य में सभी महिला स्वास्थ्यकर्मियों के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की भी मांग की है।
जूनियर डॉक्टरों कहा -बैठक का सीधा प्रसारण होना चाहिए
आंदोलनरत जूनियर डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बैठक के लिए जो मेल भेजा है उसमें मांग की गई है कि बैठक में जो कुछ भी बात होगी उसका सीधा प्रसारण करना होगा। धरने पर बैठे डॉक्टरों ने प्रशासन के साथ हुए ईमेल संवाद का विवरण बताते हुए स्वास्थ्य सचिव के ईमेल में सिर्फ ‘सर’ लिखे जाने पर आपत्ति जताई। उनका कहना है कि इस आंदोलन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं, जो रात-दिन संघर्ष कर रही हैं। ऐसे में सिर्फ ‘सर’ शब्द का इस्तेमाल कर उन्हें नजरअंदाज करना एक अपमानजनक बात है।