कोलकाता, 02 अगस्त । पश्चिम बंगाल के काजी नजरूल इस्लाम हवाई अड्डे पर शुक्रवार को बारिश और जलजमाव के कारण उड़ानें अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई हैं। रातभर हुई लगातार बारिश के कारण हवाई अड्डे के परिसर और आसपास जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। हवाई अड्डे से राजमार्ग तक जाने वाले रास्ते के कई स्थान भी जलमग्न हो गए हैं।

हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि इस क्षेत्र में 192 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे यह समस्या  उत्पन्न हुई। इसके कारण हवाई अड्डे से आने-जाने वाली तीन उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जिनमें एक नई दिल्ली से और एक बेंगलुरु से थी। यात्रियों को समय रहते समस्या के बारे में सूचित कर दिया गया, जिससे उन्हें होने वाली असुविधा को कम किया जा सके। शुक्रवार को पहली उड़ान को हवाई अड्डे पर दोपहर 12.50 बजे उतरना था, इसलिए यात्रियों को समय पर सूचित किया गया।