कोलकाता, 16 मार्च । नए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव पर चर्चा के लिए भाजपा के राज्य नेतृत्व की रविवार को बैठक हुई। इस बैठक में प्रदेश भाजपा के 43 सांगठनिक जिलों में से 25 के अध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी गई है जबकि 18 नामों की घोषणा बाकी है। इस बैठक में बंगाल भाजपा के प्रभारी केंद्रीय नेता सुनील बंसल और अमित मालवीय मौजूद थे।

सूत्रों के अनुसार, आज की बैठक में 18 संगठनात्मक जिलाध्यक्षों के नामों को अंतिम रूप देने के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राज्य दौरे पर भी चर्चा हुई।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा में राज्य भर में भाजपा के खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी के भीतर अध्यक्ष बदलने की अफवाहें शुरू हो गईं। इसके अलावा, केंद्र में मंत्री बनने के बाद बालुरघाट के सांसद सुकांत मजूमदार को भाजपा संविधान के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष पद से हटना होगा। हालांकि, भाजपा ने पिछले दस महीनों से नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा नहीं की है।