कोलकाता, 19 नवंबर । पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में हाल ही में हुई हिंसा पर राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंद बोस ने गहरी चिंता जताई है। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस मामले में तत्काल कार्रवाई रिपोर्ट पेश करने को कहा है। राजभवन के एक अधिकारी के अनुसार, राज्यपाल ने इस घटना पर अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री से मामले की पूरी जानकारी देने का अनुरोध किया है।
शनिवार रात बेलडांगा में एक अस्थायी गेट पर लगे डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड पर हिंदुत्व से जुड़े संदेश प्रदर्शित होने के बाद दो गुटों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया। यह गेट कार्तिक पूजा के अवसर पर लगाया गया था। कट्टरपंथी मुस्लिम युवाओं के एक समूह ने इसे लेकर आपत्ति जताई, जिसके बाद दूसरा समूह वहां पहुंचा। दोनों पक्षों में पत्थरबाजी शुरू हो गई।
हिंसा के दौरान कई दुकानें और मकान तोड़े गए, जबकि पुलिस वाहन पर भी हमला किया गया। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को भीड़ पर लाठीचार्ज करना पड़ा। साथ ही, घटनास्थल पर कच्चे बमों का भी इस्तेमाल हुआ।
प्रशासन ने क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी हैं और धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस ने इस घटना में शामिल 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि हिंदू समुदाय के अधिकतर लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
राज्यपाल बोस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री से तत्काल रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं राज्य की शांति और सुरक्षा के लिए चिंताजनक हैं।
राज भवन के अधिकारी ने यह भी बताया कि राज्यपाल ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और राजभवन से हालात पर नजर रख रहे हैं। अगर स्थिति की मांग हुई तो राज्यपाल मंगलवार को बेलडांगा का दौरा कर सकते हैं।