शिकार की तलाश या कोई और वजह
कोलकाता, 12 अगस्त। आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में गिरफ्तार सिविक वॉलंटियर की संदिग्ध गतिविधियों की जांच तेज हो गई है। पुलिस इस बात की गहराई से पड़ताल कर रही है कि आरोपित घटना से पहले अस्पताल के विभिन्न विभागों में क्यों और कैसे घूमता रहा।
पिछले शुक्रवार सुबह, आर.जी. कर अस्पताल के इमरजेंसी विभाग की चौथी मंजिल पर एक महिला डॉक्टर का रक्तरंजित और क्षत-विक्षत शव मिला था। पुलिस का मानना है कि आरोपित ने सभी की नजरों से बचते हुए, इमरजेंसी विभाग के चौथी मंजिल पर चढ़कर महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर दी। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसने ऐसा क्यों किया। पुलिस अब यह जांच रही है कि घटना के दिन आरोपित ने अस्पताल में क्या-क्या किया और क्या इस वारदात में कोई और भी शामिल था।
पुलिस के सूत्रों के अनुसार, आरोपित को गुरुवार रात करीब 11 बजे अस्पताल में देखा गया था। वह कुछ समय वहां रुकने के बाद बाहर चला गया, लेकिन शुक्रवार तड़के चार बजे के आसपास फिर से अस्पताल में आया और लगभग 30-35 मिनट तक वहां रहा। इसके बाद वह अपने घर चला गया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों की मदद से यह जानने की कोशिश कर रही है कि आरोपित उस रात अस्पताल के किन-किन हिस्सों में गया था और वहां उसने क्या किया।
जांच के दौरान यह पता चला है कि आरोपित ने सिर्फ चौथी मंजिल पर ही नहीं, बल्कि ट्रॉमा विभाग और छाती रोग विभाग की पांचवीं मंजिल पर भी घूमा था। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह वहां क्यों गया और क्या उसने वहां किसी से मुलाकात की। इस गंभीर मामले की जांच के लिए कोलकाता पुलिस ने एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। कोलकाता पुलिस के आयुक्त विनीत गोयल सहित उच्च पदस्थ अधिकारियों ने भी घटनास्थल का दौरा किया है।
इस घटना ने पूरे चिकित्सा जगत में हड़कंप मचा दिया है, और सरकारी व निजी अस्पतालों के जूनियर डॉक्टरों ने न्याय और उचित सुरक्षा की मांग को लेकर कार्यस्थगन का आह्वान किया है। उन्होंने सोमवार से आपातकालीन सेवाएं बंद रखने की भी घोषणा की है, जिससे राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर असर पड़ा है।