कोलकाता, 30 अगस्त । तृणमूल कांग्रेस विधायक जीवनकृष्ण साहा ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के बीच एक बड़ा बयान दिया है। शनिवार को बैंकशाल कोर्ट में पेशी से पहले उन्होंने दावा किया कि उन्होंने अपना मोबाइल फोन फेंका नहीं था, बल्कि वह हाथ से गिर गया था।

मुर्शिदाबाद जिले के बड़त्रा से विधायक जीवनकृष्ण साहा को ईडी ने शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया है। इस दौरान ईडी ने उन्हें सीजीओ कॉम्प्लेक्स से अदालत के लिए रवाना किया। तभी मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, मोबाइल नहीं फेंका, हाथ से गिर गया था। न तो मैंने भागने की कोशिश की और न ही सबूत नष्ट करने की।

गौरतलब है कि ईडी की ओर से उन पर सबूत मिटाने के आरोप लगे हैं। जांच एजेंसी का दावा है कि साहा ने अपने मोबाइल फोन को छुपाने और नष्ट करने का प्रयास किया था। हालांकि विधायक ने अदालत में पेशी से पहले इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।

शनिवार काे बैंकशाल कोर्ट में उनकी पेशी के दौरान ईडी उनकी हिरासत बढ़ाने की मांग कर सकती है। वहीं, साहा की ओर से जमानत याचिका दायर किए जाने की भी संभावना है। इस मामले को लेकर राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है।——————–