
लोहरदगा, 18 जुलाई । बीसीसीआई की टीम ने लोहरदगा के बलदेव साहु महाविद्यालय क्रिकेट मैदान का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ड्रेसिंग रूम दोनों पवेलियन सेंटर विकेट और प्रेक्टिस विकेट का निरीक्षण किया। साथ ही साथ जहां पर साइट स्क्रीन लगा है उसको भी उन्होंने देखा और लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी को चार सेंटर विकेट बढाने तथा और चार प्रैक्टिस बनाने के लिए कहा।
उन्होंने कुछ और दिशा निर्देश देकर कहा कि से जल्द से जल्द इन्हें पूरा कर ले और उम्मीद है इस साल आपको बीसीसीआई का बोर्ड मैच मिल जाएगा. उन्होंने स्टेडियम के इंफ्रास्ट्रक्चर की काफी सराहना की।
इस अवसर पर लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उनको गुलदस्ता और टी शर्ट भेंट किया। मैदान के निरीक्षण के बाद उन्होंने शहर के विभिन्न होटलों का मुआयना किया और सारी जानकारियां ली खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था उनके खाने पीने की व्यवस्था तथा जिम वगैरह को उन्होंने गौर पूर्वक देखा और उससे संतुष्ट हुए। बीसीसीआई की टीम की ओर से अमित कुमार साथ में झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसियेशन के पूर्व रणजी खिलाड़ी और पूर्व सचिव राजेश वर्मा उर्फ बॉबी दा तथा राजीव रंजन साथ में आए हुए थे। इस अवसर पर आलोक राय ,भास्कर दास गुप्ता, नेयाज मल्लिक, सतीश वर्मा, प्रवीण प्रसाद, मुकेश दुबे, आशीष कुमार ,अमित कुमार, जय जीत चौबे सहित अन्य उपस्थित थे।