भानुप्रतापपुर, 14 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल बस्तर संभाग में एक गांव ऐसा हैं जहां 93 साल के एक बुजुर्ग के साथ 41 युवा पहली बार मतदान करेंगे।
संभवतः पांच विधानसभा क्षेत्रों में ये पहले बुजुर्ग हैं, जो 93 साल की उम्र में पहली बार मतदान करेंगे। इनका मतदान केन्द्र संख्या भी 93 हैं। विकासखंड भानुप्रतापपुर के भैसाकन्हार (क) मतदान केन्द्र के अधिकारी राजेन्द्र कोसमा ने बताया कि भैसाकन्हार निवासी शेरसिंह हिड़को (93) ग्राम पंचायत चुनाव में तो मतदान करते आ रहे मगर लोकसभा और विधानसभा चुनाव में कभी मतदान नहीं किया।
वहीं इस गांव में 90 साल से ऊपर की दो और महिलाएं हैं, जो लगातार अपने मत का उपयोग करती आ रही है। इनके नाम श्रीमती लखमोतिन पोटाई (93) और श्रीमती देवारिन कोकिला (91) हैं। कोसमा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने मतदान केन्द्र अधिकारियों को घर-घर जाकर सर्वे करने और नाम जोड़ने के निर्देश दिए थे। इसी दौरान बुजर्ग शेर सिंह हिड़को का नाम बीएलओ ने पहली बार मतदाता सूची में जोड़ा। बुजुर्ग अपनी पत्नी के साथ घर से दूर खेत में रहते थे। पत्नी के निधन के बाद लोग उन्हें गांव में ले आए, जिसके बाद नाम जोड़ा गया।