अहमदाबाद, 07 दिसंबर । गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) के कार्यकर्ताओं का ‘कार्यकर सुवर्ण महोत्सव’ का शुभारंभ एक लाख कार्यकर्ताओं के सामूहिक गायन के साथ हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत से पहले स्वामीनारायण प्रकाश मासिक के डिजिटलीकरण की घोषणा की गई। रॉबिंसविले के एक रियल एस्टेट टाइकून कल्पेश मानेक ने एक सामान्य कार्यकर्ता की तरह इस कार्यक्रम में भाग लिया। स्टेडियम के अंदर बड़ी संख्या में हरिभक्त पहुंचे हैं। स्वामीनारायण प्रकाश वर्षों से मासिक रूप से जारी किया जाता रहा है। इसमें स्वामीनारायण संस्थान में माह भर हुए कार्यक्रम की फोटो सहित खबर प्रकाशित की जाती है लेकिन इस प्रकाशन के डिजिटलीकरण के कारण न केवल मंदिरों बल्कि संस्कारधाम में होने वाले छोटे-बड़े आयोजनों का विवरण भी दिया जाएगा। इसके अलावा प्रमुख स्वामी महाराज की जीवनी का 10वां खंड और कलाकार गाथा पुस्तक भी दी जाएगी।
आज के महोत्सव में पहुचे सभी कार्यकर्ताओं को चाकलेट खिलाकर और जल की बोतल देकर स्वागत किया गया। बीएपीएस के मुताबिक इस आयोजन में वडोदरा से 10 हजार, सूरत से 4 हजार, अहमदाबाद-गांधीनगर से 30 हजार, राजकोट से 2600 और अन्य राज्यों से 1 लाख कार्यकर्ता अहमदाबाद पहुंचे।