
ओंकार समाचार
कोलकाता, 18 मई। बांसबेडि़या नगरपालिका की ओर से निराश्रित लोागों के रात्रि विश्राम के लिए बनाए गए आजाद हिंद भवन का संचालन अब गंगा मिशन करेगा।
बांसबेडि़या नगरपालिका ने यह भवन अगले पांच साल के लिए गंगा मिशन को सौंपदिया है। रविवार को बांसबेडि़या नगरपालिका अध्यक्ष आदित्य नियोगी और गंगा मिशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रह्लाद रॉय गोयनका के बीच हुई बैठक में इस निर्णय को अंतिम रूप दिया गया।
बैठक में त्रिदंडी स्वामी गौर महाराज, गंगामिशन के हुगली चैप्टर के अध्यक्ष इंद्रजीत दत्ता, महासचिव अमित घोष, तकनीकी निदेशक दीपक भट्टाचार्य और पार्षद सारिका सिंह मौजूद थे।
प्रह्लाद रॉय गोयनका ने बताया कि इस भवन में लगभग 50 अनाथ एवं निराश्रित लोगों के रहने की व्यवस्था है। यहां पर बांसबेडि़याख् चिंचुरा, त्रिवेणी, बेंडेल के अनाथ एवं बेसहारा लोगों के रहने की व्यवस्था की जा रही है।
गोयनका ने बताया कि आजादहिंद भवन के साथ ही एक पार्क बना हुआ है। गंगामिशन इस पार्क के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण का काम भी करेगा। इसमे बच्चों के लिए खास तौर पर चिल्ड्रन्स पार्क बनवाया जाएगा।