
नई दिल्ली, 24 मई । केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए बैंक धोखाधड़ी मामले में वांछित और रेड नोटिस जारी अपराधी अंगद सिंह चंडोक को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित कर लिया गया है। आरोपित को 23 मई को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाया गया, जहां उसे सीबीआई ने हिरासत में लिया।
वर्ष 2014 में अंगद सिंह चंडोक पर आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप लगे। उसपर अपने परिवार के सदस्यों—पिता सुरेंद्र सिंह, मां हरलीन कौर और भाई हर्षबीर सिंह के साथ यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों की मिलीभगत से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी में शामिल होने का आरोप है।
वर्ष 2016 में वह अपने परिवार सहित भारत से फरार हो गया। इसके बाद अदालत ने उन्हें अपराधी घोषित किया और उनके खिलाफ खुले वारंट जारी किए। सीबीआई ने 22 मार्च 2017 को अंगद सिंह के खिलाफ इंटरपोल से रेड नोटिस जारी करवाया। इंटरपोल के माध्यम से कई वर्षों की कड़ी निगरानी के बाद उसे अमेरिका से भारत लाया गया।
सीबीआई ने कहा कि कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपित को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एजेंसी अब उसके परिवार के अन्य सदस्यों को भारत लाने की प्रक्रिया में जुटी है ताकि मामले की सुनवाई शुरू की जा सके।
सीबीआई ने यह भी बताया कि वर्ष 2021 से अब तक 100 से अधिक वांछित अपराधियों को इंटरपोल के माध्यम से भारत लाया जा चुका है।