जलपाईगुड़ी, 8 मार्च । बांग्लादेशी तस्करों ने जलपाईगुड़ी जिला अंतर्गत राजगंज थाना क्षेत्र के खालपाड़ा सीमा पर शनिवार देर रात अंधेरे का फायदा उठाते हुए सीमा सुरक्षा बल के जवानों पर हमला कर दिया।

तस्करों के हमले में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गए है।  सीमा प्रहरियों ने मौके से दो मवेशी  बरामद किये है। माना जा रहा है कि बांग्लादेशी तस्करों ने भारतीय बदमाशों की मदद से मवेशियों को सीमा पार करने की योजना बनाई थी।

बीएसएफ ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी। बीएसएफ के अनुसार, आज तड़के बीएसएफ के जवान राजगंज थाना क्षेत्र के खालपाड़ा बॉर्डर पर गश्त कर रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि बांग्लादेशी तस्कर कंटीले तारों की बाड़ काटकर भारत में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। तभी ड्यूटी पर तैनात जवानों ने तस्करों को रोक लिया और बांग्लादेशियों से आत्मसमर्पण करने को कहा। लेकिन ऐसा करने के बजाय जवानों पर धारदार हथियार और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। यहां तक की दूर से ही बीएसएफ पर पथराव किया गया।

आरोप है कि उन्होंने जवानों से हथियार छीनने की कोशिश की। इसके बाद बीएसएफ जवानों ने आत्मरक्षा में गोलीबारी की, लेकिन बांग्लादेशी तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। इस घटना में बीएसएफ का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि सीमा पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव भी बरामद किया गया है। मृतक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।बीएसएफ के मुताबिक, भारतीय बदमाशों के साथ मिलकर बांग्लादेश में पशु तस्करी की योजना बनाई गई थी। क्योंकि मौके से दो मवेशी और कई धारदार हथियार बरामद हुए है।