
कोलकाता, 27 जुलाई । भारत के ही निवासी देश के वास्तविक नागरिक हैं, इसमें किसी तरह का संदेह नहीं है। इन नागरिकों के अधिकार और नागरिकता पूरी तरह सुरक्षित है। लेकिन बांग्लादेशियों को इस सुविधा से पूरी तरह बाहर रखा गया है। वे भारत की नागरिकता क्यों पाएंगे? चाहे वे किसी भी कारण से भारत आए हों — चाहे शरणार्थी के रूप में, विस्थापित होकर या अवैध घुसपैठिए के रूप में — भारतीय जनता पार्टी इस सवाल को प्रमुखता से उठा रही है।
इसी संदर्भ में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और उत्तर-पूर्व क्षेत्र विकास मंत्रालय के प्रभारी मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार ने रविवार को उत्तर कोलकाता के कैम्प बागान इलाके में आयोजित ‘मन की बात’ कार्यक्रम के बाद एक पत्रकार सम्मेलन में स्पष्ट तौर पर कहा कि बांग्लादेश से आए मुसलमान और रोहिंग्याओं के लिए पश्चिम बंगाल में कोई जगह नहीं है। उन्हें किसी भी कीमत पर भारत में रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
उन्होंने जोर देकर कहा कि यही भारतीय जनता पार्टी की स्पष्ट नीति यही है, और पार्टी इस मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करेगी।