दक्षिण दिनाजपुर, 16 फरवरी । बालुरघाट जीआरपी थाने की पुलिस ने अवैध रूप से सीमा पार कर भारत आये एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बांग्लादेशी नमगरिक का नाम शकील मियां है। वह बांग्लादेश के गाज़ीपुर जिले का निवासी है।
जीआरपी की तरफ से रविवार को इसकी जानकारी दी गई।

जीआरपी के मुताबिक, शकील मियां 14 फरवरी को हिली बॉर्डर के कंटीले तार वाले इलाके से अवैध रूप से भारत में दाखिल हुआ था। तब से वह दक्षिण दिनाजपुर जिले में छिपा हुआ था।

शनिवार को जीआरपी थाने की पुलिस ने उसे बालुरघाट रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध अवस्था में घूमते देखा।

पूछने पर शकील ने बताया कि वह कभी दिल्ली तो कभी कोलकाता जाने के लिए स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहा है।

हालांकि, बाद में जिरह के दौरान उसने स्वीकार किया कि उसका घर बांग्लादेश में है। जिसके बाद जीआरपी की टीम ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। बालुरघाट जीआरपी थाने की पुलिस शकील मियां के भारत में घुसने के मकसद की जांच कर रही है।