![](https://onkarsamachar.com/wp-content/uploads/2024/06/shekh-hasina.png)
नई दिल्ली, 20 जून । बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 21-22 जून को दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर भारत आएंगी। 18वीं लोकसभा के चुने जाने और तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत में सरकार बनने के बाद यह उनकी पहली राजकीय यात्रा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ शेख हसीना द्विपक्षीय चर्चा करेंगी। इसके अलावा वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ भी मुलाकात करेंगी। शेख हसीना हाल ही में मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार बनी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में अन्य विश्व नेताओं के साथ शामिल हुईं थीं।