
कोलकाता, 10 मार्च । पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर केंद्रीय मंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार ने सोमवार को एक्स हैंडल पर अपनी एक पोस्ट में कहा है कि पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश जैसी स्थिति है। जो बांग्लादेश में व्याप्त अराजकता का प्रतिबिंब है।
सुकांत मजूमदार ने अपने पोस्ट में हिंसा का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ममता बनर्जी के उग्र समर्थकों ने मुर्शिदाबाद के पटिकाबाड़ी बाज़ार में हिंदुओं की दुकानों में आग लगा दी। पिछले 48 घंटों में कई हिन्दू मंदिरों को अपवित्र किया गया है। इस परिस्थिति को बंगाल की गृहमंत्री ममता बनर्जी यदि नियंत्रित नहीं कर सकती हैं, तो उन्हें केंद्रीय बलों को तैनात करने के बारे में सोचना चाहिए।