पूर्वी सिंहभूम, 4 जुलाई । जिले के सुंदरनगर इलाके में यूसील के एक ठेकेदार की ओर से सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर आलीशान मकान बनाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जिले के डीसी कर्ण सत्यार्थी को शिकायत की गई है।

शिकायत के बाद डीसी के निर्देश पर सीओ शुक्रवार को मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य को तत्काल रुकवा दिया। साथ ही अतिक्रमित जमीन पर सरकारी बोर्ड लगाकर उसे चिन्हित कर दिया गया। डीसी ने यूसील ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है।

उल्‍लेखनीय है कि सुंदरनगर क्षेत्र में लगातार सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे की शिकायतें मिल रही हैं, जिस पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है।