रांची, 10 जुलाई । श्री शिव बारात आयोजन महासमिति की ओर से बाल कांवड़ यात्रा 27 जुलाई को निकाली जाएगी।

श्री शिव बारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर के अध्यक्ष राजेश साहू के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री शिव बारात आयोजन महा समिति पहाड़ी मंदिर भव्य और विशाल बाल कांवर यात्रा 27 जुलाई को नक्षत्र वन , राज्यभवन के समीप से रातू रोड होते हुए पहाड़ी मंदिर में महाकाल बाबा पर जलाभिषेक करेंगे ।

सभी छोटे-छोटे बच्चे गेरुआ वस्त्र धारण किये पैदल जल लेकर पहाड़ी मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। जलाभिषेक करने वाले बच्चों की उम्र 5 से 12 वर्ष के बीच होगी । इस साल कई जीवंत झांकियो का स्वरूप , ढोल नगाड़ा, डीजे ताशा के साथ बाल शिव रथ पर सवार होकर चलेंगे ।

महासमिति के अध्यक्ष राजेश कुमार साहू ने कहा कि इस साल का आयोजन बहुत ही विशेष और भव्य होगा ।

प्रवक्ता बादल सिंह ने गुरुवार को कहा कि बाल कांवर यात्रा आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य सभी बच्चों को सनातनी धर्म के बारे में जानकारी मिले । साथ ही धर्म की मार्ग पर चलने का प्रण दे सके और पूरे शहर वासियों से अपील किया कि आप सभी लोग अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल करें।

बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष राजेश साहू ,प्रवक्ता बादल सिंह, मीरा गुप्ता, मुरारी मंगल , राजीव वर्मा ,पुजारी कबीर बाबा , मनोज मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे।