बहराइच, 06 अक्टूबर (वार्ता)उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कतर्नियाघाट संरक्षित वन्यजीव प्रभाग के नानपारा-लखीमपुर मार्ग पर मोतीपुर रेंज में वन चौकी के निकट दर्जनों बंदर मृत पड़े मिले। इसकी सूचना गुरुवार को डीएफओ को दी गई। इस मामले में ज़िलाधिकारी ने शुक्रवार को मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए हैं।

डीएफओ ने इस संबंध में वायरल फोटो का संज्ञान लेते हुए वन क्षेत्राधिकारी की अगुवाई में जांच टीम गठित की थी। अब मामले को डीएम ने भी गंभीरता से लिया है। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बंदरों की मौत के मामले में मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि एसडीएम नानपारा अजीत परेस, सीओ राहुल पांडेय और डीएफओ आकाशदीप वधावन की अगुवाई में जांच टीम गठित की गई है। टीम ने घटनास्थल पहुंच कर जांच किया इसके बाद उपस्थित लोगों का बयान दर्ज किया। डीएम ने बताया कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई के लिए अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा। उन्होंने बताया कि एक साथ इतने बंदरों की मौत का मामला काफी गंभीर है।