बगदाद, 13 नवंबर।  इराक की राजधानी बगदाद के उत्तर में सलाहुद्दीन प्रांत में रविवार को एक सैन्य अभियान में इस्लामिक स्टेट  के चार आतंकवादी मारे गये।

इराकी संयुक्त अभियान कमान से संबद्ध सुरक्षा मीडिया सेल की ओर से जारी बयान के अनुसार यह ऑपरेशन इराकी वायु सेना के सहयोग से प्रांत के पश्चिमी भाग में थारथार झील के उत्तर में एक बीहड़ इलाके में किया गया था।

बयान में कहा गया है कि मारे गए आईएस आतंकवादियों में दो आत्मघाती हमलावर शामिल हैं, एक आत्मघाती हमलावर ने स्वयं को उड़ा लिया जिससे एक सैनिक मारा गया ।

आईएस की 2017 में हार के बाद से इराक में सुरक्षा स्थिति में सुधार हुआ है। हालांकि आईएस के बचेखुचे लोग शहरी केंद्रों, रेगिस्तानों और ऊबड़-खाबड़ इलाकों में छिप गए हैं और सुरक्षा बलों और नागरिकों के खिलाफ लगातार गुरिल्ला हमले कर रहे हैं।