
रांची, 09 जुलाई । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को दिल्ली में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की।
इस दौरान मरांडी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली।
मरांडी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि हम सभी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। ईश्वर उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य प्रदान करें ताकि उनका सान्निध्य हमें पुनः प्राप्त हो।