
चंडीगढ़, 21 अगस्त । पंजाब पुलिस ने आतंकी
संगठन बब्बर खालसा के इशारे पर काम करने वाले एक आतंकी को गिरफ्तार करके हैंड
ग्रेनेड तथा अन्य हथियार बरामद किए हैं।
पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने
गुरुवार को बताया कि पकड़े गए अमृतसर
के पंडोरी निवासी मलकीत सिंह के पास से एक हैंड ग्रेनेड, एक पिस्तौल और 10 ज़िंदा कारतूस बरामद
किए गए हैं। डीजीपी के अनुसार प्रारंभिक
जांच से पता चला है कि उसका ब्रिटेन में बैठे गैंगस्टर धर्मा संधू से सीधा संबंध है, जो बब्बर खालसा इंटरनेशनल के सदस्य हरविंदर रिंदा का
करीबी सहयोगी है। पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी
है।