रामगढ़, 16 अगस्त । झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और दिवंगत शिबू सोरेन का श्राद्ध भोज शनिवार को उनके पैतृक गांव रामगढ़ जिले के नेमरा में हो रहा है, जिसमें भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।

दिवंगत शिबू सोरेन के श्राद्ध भोज में राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक क्षेत्रों के के साथ-साथ सरकारी अधिकारी, आम लोग सहित कई प्रमुख हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए नेमरा पहुंच रहे हैं। इसको लेकर पूरे इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने भी नेमरा पहुंचकर स्वर्गीय शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी और भोज में हिस्सा लिया। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम पूछा।

पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और शिबू सोरेन को याद करते हुए उनके पुराने दिनों की बातें साझा कीं। उन्होंने स्वर्गीय शिबू सोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

स्वर्गीय शिबू सोरन के भोज में योग गुरु बाबा रामदेव भी शामिल हुए। उन्होंने इस दुख की घड़ी में नेमरा पहुंचे और शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरन से भी मुलाकात की।

इन सबके असावा श्राद्ध भोज में 12 से ज्यादा जिलों के पुलिस अधीक्षक और उपायुक्त शामिल हुए हैं। दुमका, साहेबगंज और संथाल क्षेत्र के अन्य हिस्सों से भी बड़ी संख्या में राजनीतिक कार्यकर्ताओं और आम लोगों का आना जारी है।

उल्लेखनीय है कि शिबू सोरेन के दशकर्म संस्कार पर नेमरा में आम लोगों के लिए श्राद्ध भोज का आयोजन किया गया है, जहां भारी संख्या में लोग भोजन ग्रहण कर रहे हैं।

सुरक्षा में तैनात पुलिस जवानों और अधिकारियों के लिए विशेष रूप से पुलिस केंद्र से नाश्ता और भोजन मंगवाया गया है, ताकि वे संस्कार भोज में हिस्सा न लें और अपनी ड्यूटी पर ध्यान केंद्रित कर सकें ।

इस दौरान, वहां लगे स्क्रीन्स पर शिबू सोरेन की जीवनी पर बनी एक छोटी फिल्म भी दिखाई जा रही है, जिससे कि लोग उनके जीवन और संघर्षों के बारे में जान सकें।