सिडनी, 20 अक्टूबर। ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य में शुक्रवार को 17 लोगों को लेकर जा रहा एक हल्का विमान आपात लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे सात लोग घायल हो गए।

विक्टोरिया पुलिस ने एक बयान में कहा कि स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 7:50 बजे जब विमान ने बारवॉन हेड्स हवाई अड्डे से उड़ान भरी। ऑस्ट्रेलियाई परिवहन सुरक्षा ब्यूरो के मुख्य आयुक्त एंगस मिशेल ने कहा, ”बारवॉन हेड्स से उड़ान भरने के बाद शुरुआती चढ़ाई के दौरान, पायलट को इंजन में खराबी दिखी और उसने आपात लैंडिंग कराई।”

बयान के अनुसार राज्य के दक्षिणी तट पर स्थित कॉनवेरे इलाके में आपातकालीन लैंडिंग करने से पहले विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एम्बुलेंस विक्टोरिया के अनुसार, सात घायल लोगों को स्थिर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया।

आपातकालीन सेवा के एक प्रवक्ता ने कहा, “चिकित्सकों ने घटनास्थल पर विमान में 10 अन्य लोगों की जांच की , लेकिन उन्हें आपातकालीन उपचार की आवश्यकता नहीं थी।” पुलिस ने कहा कि दुर्घटना के सटीक कारणों की जांच की जा रही है।

एटीएसबी ने सेना के 208 कारवां स्काइडाइविंग विमान की आपात लैंडिंग की परिवहन सुरक्षा जांच शुरू कर दी है।