कोलकाता, 16 मई । पश्चिम बंगाल के चर्चित संदेशखाली में दुष्कर्म के प्रयास का एक और मामला दर्ज हुआ है। पीडि़त महिला ने बुधवार रात स्थानीय तृणमूल नेता दिलीप मल्लिक समेत कुल पांच लोगों के खिलाफ थाने में नामजद शिकायत दर्ज कराई है। दर्ज शिकायत के अनुसार रात के अंधेरे में दुष्कर्म का प्रयास किया गया।  पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एफआईआर में तृणमूल नेता दिलीप और उनके साथी सैकत दास का नाम है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार  संदेशखाली के माजेरपाड़ा इलाके में तीन अज्ञात युवकों ने एक महिला को उठाया और उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, महिला खुद को छुड़ाने की कोशिश करती रही। वह पास के तालाब में गिर गई। महिला के चिल्लाने पर आसपास के लोग दौड़ पड़े। महिला के मुताबिक अपराधी भाग गये। स्थानीय लोगों ने महिला को बचाया और घर ले आए। महिला ने बुधवार रात संदेशखाली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। सुबह शिकायत को एफआईआर के रूप में दर्ज किया गया और जांच शुरू हुई। पुलिस गुरुवार सुबह महिला को संदेशखाली थाने ले आई। उनका बयान रिकॉर्ड किया गया है। इसके बाद उन्हें बशीरहाट ले जाया गया। वहां महिला की मेडिकल जांच हुई है। बशीरहाट सब-डिविजनल कोर्ट में उनका गुप्त बयान भी लिया जायेगा।महिला का पति सिविक वालंटियर के तौर पर काम करता है।

बशीरहाट से भाजपा उम्मीदवार और संदेशखाली की रहने वाली रेखा पात्रा ने कहा, ”यह सच है कि शेख शाहजहां को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन जैसा कि शाहजहां ने कहा कि संदेशखाली में कई शेख शाहजहां हैं और यह सही है। ये बदमाश आज हमारी माताओं-बहनों पर अत्याचार कर रहे हैं। दरअसल, तृणमूल के लोग डरे हुए हैं। इसलिए ये सब कर रहे हैं।”