
पूर्वी सिंहभूम, 27 जुलाई । टाटा स्टील के आवासीय परिसर गोलमुरी जीएफएच-1 फ्लैट में शनिवार देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया। जब वहां चल रही एक प्रार्थना सभा में कथित तौर पर धर्मांतरण की गतिविधियों की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। बताया गया कि फ्लैट में करीब 70 लोग एकत्रित थे, जो ईसाई समुदाय से जुड़े हैं। आरोप है कि वे स्थानीय लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे थे।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इन फ्लैटों में बीते कुछ दिनों से धार्मिक सभाएं हो रही थीं और कुछ महिलाएं आसपास के इलाकों में घूम-घूम कर लोगों को समझा रही थीं कि ईसाई धर्म अपनाने से जीवन की समस्याएं दूर हो जाएंगी और दुखों से मुक्ति मिलेगी। इन गतिविधियों पर संदेह होने पर उन्होंने गोलमुरी थाना को सूचना दी।
सूचना मिलते ही गोलमुरी पुलिस और डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही कई लोग मौके से भाग निकले, जबकि कुछ को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रविवार को एक बड़ी प्रार्थना सभा आयोजित होने वाली थी, जिसमें अन्य जिलों से भी लोगों को बुलाया गया था। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि यह केवल धार्मिक आयोजन था या इसके पीछे धर्म परिवर्तन की कोई संगठित योजना थी।
जांच में यह भी सामने आया है कि जिस फ्लैट में यह गतिविधि चल रही थी, उसे शादी समारोह के नाम पर अस्थायी रूप से बुक किया गया था। बुकिंग के दौरान कहा गया था कि तीन क्वार्टरों की आवश्यकता विवाह कार्यक्रम के लिए है, लेकिन मौके पर किसी तरह की वैवाहिक तैयारी नहीं मिली।
फ्लैट में उपस्थित कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि वे विभिन्न समुदायों से हैं और जीवन की कठिनाइयों से परेशान होकर वहां पहुंचे थे। उनके अनुसार वहां केवल उन्हें भोजन कराया गया और बाइबल के बारे में बताया गया ताकि मानसिक शांति मिल सके।
पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी स्तर पर पूछताछ कर रही है और विभिन्न जिलों से आए लोगों के नाम-पते और उद्देश्य की जानकारी एकत्र की जा रही है। गोलमुरी थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और यदि धर्मांतरण से जुड़े आरोप सही पाए जाते हैं तो कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना से इलाके में तनाव की स्थिति है, हालांकि पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखा है। रविवार को प्रस्तावित सभा को लेकर भी प्रशासन सतर्क है और फ्लैट परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।