कोलकाता, 31 जनवरी । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी फिलहाल भारत जोड़ो न्याय यात्रा के सिलसिले में बुधवार को एक बार फिर बिहार के किशनगंज के रास्ते पश्चिम बंगाल के मालदा में प्रवेश कर गए हैं। इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हमले का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी जिस गाड़ी में बैठे थे उस पर पथराव किया गया जिसकी वजह से गाड़ी का शीशा टूट गया है। चौधरी ने साफ कहा कि ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हमला किया है।
स्थानीय प्रशासन के सूत्रों ने बताया है कि राहुल गांधी सुरक्षित हैं उन्हें चोट नहीं आई है। गाड़ी की पिछली खिड़की का शीशा टूटा है। इसका जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि राहुल गांधी जब गाड़ी से उतर रहे थे तभी पीछे एक पत्थर उनकी गाड़ी पर आकर गिरा। दावा किया जा रहा है कि यह घटना मालदा जिले के हरिशचंद्रपुर में हुई है।
बंगाल प्रशासन ने इससे इनकार किया है। अधीर चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी की गाड़ी पर पत्थर फेंकना बिल्कुल स्वीकार नहीं किया जाएगा। बंगाल पुलिस इसे नजरअंदाज कर रही है। अधीर चौधरी ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी को दोपहर के भोजन के लिए इरिगेशन बांग्लो का अनुरोध मालदा जिला प्रशासन से किया गया था लेकिन उन्होंने अनुमति नहीं दी। इसलिए रास्ते में शिविर लगाना पड़ा जहां हमला हुआ है।
चौधरी ने कहा कि जहां-जहां कांग्रेस ने अपना झंडा लगाया था वहां तृणमूल ने अपना झंडा लगा और जहां राहुल गांधी की फोटो थी वहां ममता बनर्जी की तस्वीर लगा दी है।