कोलकाता, 9 जुलाई। सुंदरबन के झड़खाली ग्राम पंचायत के अंतर्गत पार्वतीपुर में सैकड़ों लोगों ने एक स्कूल में घुसकर महिलाओं पर हमला किया और तोड़ फोड़ की। इस आशय की शिकायत एसपी कार्यालय में दर्ज की गई है। आरोप है कि उपप्रधान दिलीप मंडल सैकड़ों लोगों के साथ अचानक स्कूल में घुस गए, स्कूल में तोड़फोड़ की और सीसी कैमरे भी तोड़ दिए। सोमवार रात को पीड़िताओं ने एसपी कार्यालय जाकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
एक स्वयंसेवी संगठन सुंदरबन के झड़खाली ग्राम पंचायत के अंतर्गत पार्वतीपुर में स्कूल चलाता है। आरोप है कि स्थानीय पंचायत स्कूल की इमारत पर कब्जा करना चाहती है और इसी वजह से यह हमला किया गया। एक पीड़िता ने बताया, “हमारे इस स्कूल के लिए पंचायत ने जमीन दी थी। अनुदान की राशि से हमने इमारत का पुनर्निर्माण किया। अब वे इस इमारत पर कब्जा करना चाहते हैं। रात को पंचायत के उपप्रधान दिलीप मंडल सौ डेढ़ सौ लोगों के साथ आए उन्होंने स्कूल में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। मुझे सीढ़ियों से धक्का देकर गिरा दिया गया। मेरे कपड़े फाड़ दिए गए और यौन उत्पीड़न किया गया।”
स्वयंसेवी संगठन की प्रमुख और एक अन्य पीड़िता ने बताया कि पंचायत के लोग घर-घर जाकर धमकी दे रहे हैं कि वे अपने बच्चों को स्कूल न भेजें। इस कारण अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे हैं।
उपप्रधान दिलीप ने इन आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने संगठन पर स्कूल के नाम पर अनैतिक कार्य करने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि स्कूल से विभिन्न संपत्तियां विदेश में तस्करी की जाती थीं और छात्रों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता था। दिलीप ने कहा, “उस स्कूल में बच्चों के साथ गंदी भाषा का उपयोग किया जाता था। उन्हें निम्न गुणवत्ता का खाना दिया जाता था। क्षेत्र की शिक्षित युवा पीढ़ी को रोजगार के वादे किए गए थे, लेकिन वे पूरे नहीं किए गए। यह सब धोखाधड़ी है। दिलीप ने बताया कि संगठन के खिलाफ गुस्से के कारण यह हमला हुआ है।