महाकुंभ में तैनात सुरक्षा एजेसियों को मिला था इनपुट

सुलतानपुर, 25 जनवरी । उत्तर प्रदेश की एटीएस अयोध्या इकाई ने कादीपुर से एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है। यहां गिरफ्तारी महाकुंभ की सुरक्षा में सक्रिय सुरक्षा जांच एजेंसी की सूचना पर हुई है। जांच में पता चला कि युवक पंजाब का रहने वाला है और फर्जी दस्तावेजों के साथ यहां रह रहा था। वह विदेश भागने के प्रयास में था।

सीओ विनय गौतम ने शनिवार को बताया कि एक सूचना के आधार पर एटीएस की अयोध्या इकाई ने तौकलपुर नगरा में किराये के मकान में रह रहे एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास मिले दस्तावेजों से पता चला कि युवक पंजाब के फाजिल्का जिले का निवासी मानसिंह है। उसने खुद को सुल्तानपुर के तौकलपुर नगरा का निवासी बताकर फर्जी पहचान पत्र बनवाकर रखा था। उसने बड़ौदा यूपी बैंक की सूरापुर शाखा में आजमगढ़ के बुढ़नपुर से जारी फर्जी आधार कार्ड, निर्वाचन कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र जमा कर रखा था।

जांच की गई तो पता चला कि इस नाम का कोई व्यक्ति यहां पर नहीं रहता है। इसके बाद एटीएस ने मामले की जांच शुरू कर दी। युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें पता चला कि वह विदेश जाने के प्रयास में था। इसके लिए उसने पिछले साल अप्रैल में सुल्तानपुर के पते से पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था। एटीएस ने थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कर लिया है। साथ ही बरामद फर्जी दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी गई है।