कोलकाता, 09 जुलाई । पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों पर बुधवार को होने वाले उपचुनाव में 34 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होनाहै। ये चार विधानसभा क्षेत्र उत्तर 24 परगना जिले का बगदा, नदिया का रानाघाट-दक्षिण, उत्तर दिनाजपुर का रायगंज और कोलकाता का मानिकतला हैं।
मानिकतला में उपचुनाव तृणमूल कांग्रेस के पूर्व विधायक साधन पांडे के निधन के कारण हो रह है। जबकि रायगंज, बगदा और रानाघाट-दक्षिण में पूर्व भाजपा विधायकों कृष्णा कल्याणी, बिस्वजीत दास और मुकुट मणि अधिकारी के इस्तीफे के कारण हो रहे हैं।
कल्याणी और अधिकारी को तृणमूल कांग्रेस ने क्रमशः रायगंज और रानाघाट-दक्षिण विधानसभा क्षेत्रों से उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया है, जबकि दास को यह अवसर नहीं मिला। मानिकतला में, सत्तारूढ़ पार्टी ने साधन पांडे की विधवा सुप्ति पांडे को मैदान में उतारा है। रायगंज, रानाघाट-दक्षिण और मानिकतला में तृणमूल कांग्रेस, भाजपा और कांग्रेस-वाम मोर्चा गठबंधन के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा। हालांकि, बगदा में चार-पक्षीय संघर्ष होगा, जहां तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के अलावा कांग्रेस और ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने भी उम्मीदवार उतारे हैं।
पिछले चुनावी आंकड़ों के अनुसार, 2021 पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों और हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों के विधानसभा-वार परिणामों के अनुसार, भाजपा रायगंज, रानाघाट-दक्षिण और बगदा में आरामदायक स्थिति में है। मानिकतला में तृणमूल कांग्रेस मामूली बढ़त में है।
बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत उपचुनाव होंगे। चुनाव आयोग (ईसीआई) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के 55 कंपनियों को तैनात करने का निर्णय लिया है। सबसे अधिक तैनाती बगदा में 16 कंपनियों के साथ होगी, उसके बाद रानाघाट-दक्षिण में 15 कंपनियों के साथ। रायगंज और मानिकतला में प्रत्येक के लिए 12 कंपनियों की तैनाती की जाएगी। उपचुनावों के लिए 100 प्रतिशत वेबकास्टिंग होगी।