गुवाहाटी, 20 नवंबर। असम सरकार ने हाल ही में शिक्षकों के लिए पाठ योजना को सरल बनाने के उद्देश्य से पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित शैक्षिक ऐप विकसित किया है।
‘एआई’ शिक्षा में कुछ सबसे बड़ी चुनौतियों का समाधान कर सकता है और शिक्षण और सीखने की प्रथाओं को नया बना सकता है।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पर कहा ‘असम के बारपेटा में हमारे जिला अधिकारियों ने शिक्षकों के लिए पाठ योजना को सरल बनाने के लिए एआई ऐप विकसित किए हैं।’
उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा विभाग, बारपेटा द्वारा तीन संख्या में एआई आधारित शैक्षिक ऐप विकसित किए गए थे। उन्होंने बताया कि यह ऐप 03 नवंबर को लॉन्च किया गया था और अब तक लगभग 200 स्कूलों को कवर किया जा चुका है।