जोधपुर, 7 अप्रैल । अपने ही गुरूकुल की छात्रा से यौन शोषण के आरोप में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे आसाराम को हाईकोर्ट से अंतरिम राहत मिली है। गुजरात हाईकोर्ट के बाद अब राजस्थान हाईकोर्ट से भी अंतरिम जमानत राहत की अवधि 30 जून तक बढ़ाई गई है। यह राहत उसके स्वास्थ्य को देखते हुए दी गई है। आसाराम के गिरते स्वास्थ्य को देखते हुए अंतरिम जमानत अवधि को बढ़ाया है। लम्बी बहस के बाद यह फैसला दिया गया।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 से आसाराम अपने ही गुरूकुल की छात्रा से यौन शोषण के आरोप में जेल में है। उसके बाद कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुना रखी है। वह कई बार गिरते स्वास्थ्य को लेकर में जमानत याचिका लगा चुका है। अभी कुछ दिन पहले ही स्वास्थ्य को लेकर जमानत पर था। अंतरिम जमानत की अवधि खत्म होने के बाद जेल भेजा गया था। गौरतलब है कि पिछले दिनों गुजरात हाईकोर्ट ने अंतरिम जमानत की अवधि 30 जून तक बढ़ाई थी।