bagla

आसनसोल, 22 दिसंबर । बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार एवं भारतीय दूतावास पर आक्रमण की घटनाओं को लेकर आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंभूनाथ झा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।

उन्होंने भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकाें का वीजा रद्द करने, भारत से भेजे जाने वाली सामग्री रोकने तथा बंगलादेशी नागरिकों को तत्काल भारत छोड़ने का आदेश जारी करने का अनुरोध किया है। इसके अलावा सीमा पर चौकसी बढ़ाने, बांग्लादेश के साथ नदी जल बंटवार समझौते को तत्काल रद्द किये जाने तथा भारत की ओर से बांग्लादेश को दिए जा रहे हैं हर प्रकार के सहयोग पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई है।

शंभूनाथ झा ने कहा कि भारतवर्ष के जनगण बंगलादेश के कारनामों से मर्माहत एवं आक्रोशित है। इसलिए प्रधानमंत्री से उन्होंने कार्रवाई का अनुरोध किया है।

—————