जम्मू, 16 मई । पश्चिमी कमान के सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने शुक्रवार को जम्मू और सांबा सेक्टर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सैनिकों की वीरता और उच्च भावना की सराहना की।

सेना की राइजिंग स्टार कोर के मुताबिक पश्चिमी कमान के सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने जीओसी राइजिंग स्टार कोर के साथ जम्मू और सांबा में अग्रिम स्थानों का दौरा किया और बीएसएफ के कर्मियों सहित सैनिकों से बातचीत की। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उनकी वीरता, उच्च जोश और सतर्क कार्रवाई की सराहना की और दिए गए सटीक और दंडात्मक जवाब की सराहना की। सेना कमांडर ने सभी रैंकों को सतर्क और मिशन के लिए तैयार रहने के लिए प्रेरित किया।

व्हाइट नाइट कोर के जीओसी और व्हाइट नाइट कोर के सभी रैंक ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सर्वाेच्च बलिदान देने वाले सूबेदार मेजर पवन कुमार के अटूट साहस को सलाम किया। कोर ने कहा कि उनकी वीरता और कर्तव्य के प्रति समर्पण को हमेशा याद रखा जाएगा। हम दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ खड़े हैं।—-